देवरिया के सभी vle को मै बताना चाहता हूँ की

प्रिय vle आप सभी को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 26 और 27 सितंबर को अपने जिले से 2-2 हजार सर्टिफिकेशन का लक्ष्य रखा गया है अतः आपसे अनुरोध है कि आप जिन भी छात्रों का पीएमजी दिशा का ट्रेनिंग कंप्लीट हो चुका है उन्हें आज बुलाकर एग्जाम फाइनल करवा दें जैसा कि आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान में 10 दिन बच्चों को ट्रेनिंग देकर उनका एग्जाम कराया जाता है उक्त क्रम में जितने लोग का आज ट्रेनिंग कंप्लीट हो चुका है वह आज सभी लोग अपना अपना एक्जाम फाइनल करके हमें इसी ग्रुप के माध्यम से सूचित करें किसी भी असुविधा की स्थिति में आप हमें तत्काल कॉल कर सकते हैं
*जिस तरह से रजिस्ट्रेशन में हमारा जिला ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वैसे ही या सर्टिफिकेशन करवाना है तो आज लग जाइए हमें विश्वास है कि आज हमारा जिला हमारा पूरा सहयोग करेगा और सर्टिफिकेशन को लक्ष्य को पूरा करेगा हम जानते हैं कि मौसम भी थोड़ा खराब है परंतु रजिस्ट्रेशन के दिन भी मौसम खराब था लेकिन रजिस्ट्रेशन हमारा टारगेट के तकरीबन पहुंच चुका था तो आप अभी से लग जाइए*
Best of luck

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

नमाज मे रूकू

शहीद अबुल पाकिर जैनुलअब्दीन अब्दुल कलाम का कैसे मृत्यु हुवा ??????????????????????????????????????

सफल होने का रहश्य